पूर्णिया, (बिहार):- पूर्णिया के मयंक राज ने स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर पूर्णिया के नाम को रोशन किया है। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन ने इसके लिए मयंक राज को बधाई तथा शुभकामनाएं दी है। मयंक के स्वर्ण पदक जीतने से पूर्णिया के लोगों में खुशी है। मयंक राज पूर्णिया के भवानीपुर का रहने वाला है तथा उनके पिताजी का नाम मनोज कुमार साह है । मयंक ने 1 किलोमीटर की दूरी मात्र 1 मिनट 21 सेकंड में तय की। इस 1 किलोमीटर की दूरी को तय करने के लिए मयंक ने 45 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से साइकिल चलाई। 200 मीटर के साइकिलिंग में मयंक ने कांस्य पदक जीता। यह कार्यक्रम पंजाब के पटियाला स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत आयोजित हुई थी।