पूर्णिया के इंजन ऑयल कारोबारी के साथ सरसी में लूट पाट के दौरान चलाया गोली चालक की घटना स्थल पर मौत,बाल बाल बचे व्यपारी.
तीन मोटरसाइकिल पर छह अपराधी ने दिया घटना को अंजाम,45 हजार रुपये लूट कर हुआ फरार
प्रतिनिधि,बनमनखी:—पूर्णिया जिला के सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी बलुआ चौक पर अज्ञात अपराधियों द्वारा लूट पाट के दौरान एक व्यक्ति को गोली मार कर हत्या कर दिया है.मृत व्यक्ति की पहचान मधेपुरा जिला के मदनपुर निवासी रणविजय मंडल के रूप में किया है जो पूर्णिया नवरत्न हाता मोहल्ला निवासी इंजन ऑयल व्यपारी मुन्ना कुमार का चालक था.इस संबंध में जानकारी देते हुए व्यपारी मुन्ना कुमार ने बताया की वे रानीगंज से काम कर चार चक्का वहन से पूर्णिया जा रहे थे इसी बीच तीन बाइक पर सवार छह अज्ञात अपराधी पीछा करते हुए सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत कचहरी बलुआ पेट्रोल पंप से आगे चौक पर घेर लिया और रुपये की मांग करने लगा इस बीच चालक द्वारा बिरोध करने पर अपराधियों ने उसे गोली मार दिया.गोली लगते हीं उसकी मौत हो गयी.इस बीच अपराधी ने मेरे ऊपर भी गोली चलाया लेकिन हम बाल बाल बच गए.इस बीच अपराधियों ने वाहन में रखे करीब 45 हजार रुपये लूट कर फरात हो गया. घटना की सूचना पर सदलबल घटना स्थल पर पहुंची सरसी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.पीड़ित व्यपारी से घटना के मुतल्लिक जानकारी लेकर अपराधियों की धर पकड़ तेज कर दिया है.इस बाबत एसडीपीओ कृपा शंकर आजाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि लूट पाट के क्रम में अपराधियों द्वारा चालक को गोली मार दिया जिससे घटना स्थल पर उसकी मौत हो गयी.वही पूर्णिया के व्यपारी बाल बाल बच गए है.उन्होंने कहा कि घटना में शामिल अपराधी की पहचान कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने का निर्देश सरसी पुलिस कैबदिया गया है.