सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से लाए गए पूजित अक्षत कलश को लेकर मंगलवार को बनमनखी नगर परिषद क्षेत्र में हजारों सनातनियों द्वारा नगर भ्रमण किया गया. जुलूस का नेतृत्व खंड कारवाह अमित कुमार ने किया.अयोध्या से पूजित अक्षत 51 कलश में भरकर हजारों भक्त ढोल नगारे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर नगर भ्रमण किया.शोभा यात्रा में स्थानीय विधायक श्री कृष्ण कुमार ऋषि भी मौजूद रहकर 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में गीता पाठ करने ,दीपावली का उत्सव मनाने, दीप जलाने,गांव के मंदिरों में,पंचायत में रामधुन का आयोजन करने एवं उत्सव मनाने का अपील आम लोगों से कर रहे थे,विश्व हिंदू परिषद गढ बनमनखी में रखें अयोध्या पूजित अक्षत को रेलवे दुर्गा मंदिर लाया गया. तत्पश्चात रेलवे दुर्गा मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ किया गया. कलश यात्रा रेलवे दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर नेहरू चौक, डिबिया चौक,स्वतंत्रता सेनानी अनूप लाल मेहता चौक होते हुए मंगल चंद चौक, बस स्टैंड,माथूराम कन्या उच्च विद्यालय के आगे से होते हुए बाबू वीर कुंवर सिंह चौक,अनुमंडल अस्पताल बनमनखी होते हुए सरस्वती शिशु मंदिर से गायत्री मंदिर पहुंचकर शोभायात्रा का समापन किया गया. गायत्री मंदिर में सभी सनातनियों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया,इस संबंध में खंड कारवाह अमित कुमार ने बताया कि 28 तारीख को जानकीनगर मैं भी भव्य शोभायात्रा निकाला जाएगा इसके लिए तैयारी चल रहा है.उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दूसरे चरण में प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक घरों में अक्षत एवं पत्रक के साथ आम लोगों को निमंत्रण दिया जाएगा.शोभा यात्रा में हुए निर्णय के आलोक में 51 कन्याओं के द्वारा अयोध्या पूजित अक्षत कलश को लेकर आगे आगे चल रही थी. जय श्री राम, बच्चा-बच्चा राम का-जन्म भूमि के काम का, जय घोष के साथ शोभा यात्रा का कारवां बढ़ता जा रहा था.इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष संतोष चौरसिया जानकी नगर के मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन,दिलीप झा ,ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष नवनीत सिंह ,महामंत्री सुरेंद्र शाह ,सौरभ कृष्ण सिंहा, माइलस्टोन ,अशोक मुखिया, पिंटू सिंह ,संतोष गुप्ता ,मंटू दास ,भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता वीर नारायण गुप्ता ,लाल बिहारी यादव,नितिन जायसवाल ,रंजीत गुप्ता,अमितेश सिंह,किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव,भंवर सिंह,विश्व हिंदू परिषद के शिव शंकर तिवारी, श्रीकांत तिवारी ,सुधीर कुमार, अर्जुन यादव ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता अभिषेक आनंद शशि शेखर ,विशाल कुमार,जीबछ कुमार,साजन कुमार, गोपाल सहनी,पूनम चौधरी, रामचंद्र चौधरी, युवा मोर्चा के अध्यक्ष शानू सिंह, शिव शिष्य अजय सिंह,रामनवमी शोभा यात्रा के प्रमुख गुड्डू चौधरी,बजरंग दल के गोविंद झा,नटवर झा,नीरज कुमार मुख्य रूप सामिल थे.