पुलिस की बर्बरता का शिकार हुआ परिवार, बच्चों तक को लाठी से पीटा गया.
बच्चों के बीच मामूली लड़ाई में इस कदर किसी परिवार के लोगों को मारना निंदनीय हैं.
उत्तर प्रदेश:- मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के दुर्गाकुंड चौकी का हैं जहा बच्चो की एक मामूली सी आपसी झगड़े का हैं दरशल हुआ यह की बनकटी हनुमान जी के पास इलाके के बच्चे अपने घर के बाहर खेल रहे थे। क्षेत्रीय लोगों के अनुसार किसी बात को ले कर साथ खेल रहे बच्चो मे झगडा हो गया बात बड़ों तक गयी जहाँ एक पछ ने पुलिस को यह शिकायत की जहा पर इलाके के चौकी से दो चार पुलिस वाले आये और दूसरे पछ के लोगो को पिटने लगे जिसमे महिलाएं, बुढे और बच्चो को सभी पर क्रूरता से पिटा हैं। वही लोगों का यह भी कहना है पुलिस वालों की शिकार एक प्रेग्नेंट महिला भी हुई जिसको मार कर धकेल दिया गया सभी को गंभीर चोटें आई और साथ साथ पुलिस वालों ने वहां पर खड़ी गाड़ियों को भी नहीं छोड़ा डंडों से मारकर उसे भी तोड़ दिया गया आज पीड़ित परिवार द्वारा पुलिस वालों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को तहरीर भी दिया जाना है।