पुर्णिया:श्रेया ऑटो मोबाइल शो-रूम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ

पुर्णिया:श्रेया ऑटो मोबाइल शो-रूम का फीता काटकर किया गया शुभारंभ.

चंदन पंडित

बनमनखी:-चोंपडा बाजार जानकीनगर में श्रेया ऑटो-मोबाइल का फीता काटकर चोंपडा बाजार एसबीआई शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने किया। शाखा प्रबंधक राकेश कुमार ने बताया कि बडी खुशी की बात है कि मुझे एक प्रतिष्ठान का उदघाटन करने अवसर मिला है। इसके शुभारंभ से ग्रामीणो इलाके लोग को ई-रिक्शा, लोडर एवं एसकुटरी वाहन कम खर्च में अच्छा मुनाफा होगा।तथा बेरोजगार युवकों को रोजगार का सुनहरा अवसर भी मिलेगा।जिससे इस इलाके बेरोजगार लोगों के परिवार खुशहाल रहेगें।इस मौके पर वाड सदस्य मुकेश राय,निलेश कुमार,ललित राय,उमेश यादव,गजेंद्र प्रसाद सिंह, नवरत्न सुराना,विमल दास,धीरज कुमार,मुखिया वीरेंद्र प्रसाद यादव इत्यादि लोग मौजूद थे। फोटो

businessIndiamarket