बनमनखी(पूर्णियां):-पीओ नवीन कुमार को मनरेगा में बेहतर मानव दिवस सृजित करने को लेकर गुरुवार को पटना के अधिवेशन भवन में आयोजित सेमिनार में प्रधान सचिव ग्रामीण विभाग बाला मुरुगनडी के हाथों सम्मानित किया गया.यह सम्मान उन्हें बिहार में दूसरा सबसे ज्यादा मनरेगा कार्य योजना में मानव दिवस सृजित को लेकर दिया गया. इस बाबत की जानकारी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नवीन कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि उक्त अधिवेशन में बिहार के सभी जिलों के पीओ व डीडीसी भाग लिए थे. उन्हें ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव बाला मुरुगन डी के हाथों से उन्हें बिहार का दूसरा सबसे ज्यादा मानव दिवस सृजित को लेकर प्रसंसा पत्र से सम्मानित किया गया. पलासी के पीओ नवीन कुमार को यह सम्मान मिलने पर उन्हें जनप्रतिनिधि व मनरेगा कर्मियों ने बधाई दी हैं.बधाई देने वालो में प्रमुख प्रतिनिधि सदनानंद यादव, मुखिया संघ अध्यक्ष मुर्शीद आलम, मुखिया राम प्रसाद चौधरी, मुखिया रागिब, मुखिया प्रभु चंद विश्वास, संगीता मल्लिक, रूबी शोएब, सुषमा कुमारी, नेहा देवी, राजू यादव, आदिल रेजा, जेई मनोज कुमार, पीटीए दिलीप कुमार, आशिफ इकबाल, रुस्तम, शम्भू कुमार, शशि भूषण आदि शामिल है.