एसडीओ डीएसपी ने भी साइकिलिंग कर दिया संदेश
पूर्णिया:— पर्यावरण दिवस के अवसर पर शहर में कई जगह कार्यक्रम हुए और अपने अपने कार्यक्रमों के द्वारा कई संस्थाओं ने अपने संदेश समाज के बीच प्रस्तुत किए ।
आठ किलोमीटर की साईकिलिंग स्थानीय आर एन साह चौक से प्रातः 07 बजे प्रारंभ हुई।
सभी साइकिल के सामने पर्यावरण से संबंधित संदेश बोर्ड लिखे हुए थे ।पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन की महिला साइकिलिस्ट तथा डबल पेडलर साइकिल का प्रयोग भी इस संदेश रैली कार्यक्रम में किया गया।
इस खास मौके पर पूर्णिया सदर एसडीओ राकेश कुमार रमन ने कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए प्रकृति के लिए अपने आप को समर्पित करने का दिन है सभी के साइकिलों में लगी तख्तियां कह रही है कि हमें क्या और कैसे करना चाहिए ।अपने पर्यावरण की रक्षा के लिए आज का यह दिवस पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा साइकिलिंग रैली के साथ मनाना गर्व महसूस करने वाला है । मैं पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन को इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं ।सदर डीएसपी सुरेंद्र कुमार सरोज ने कहा कि आज के इस खास मौके पर जितने भी लोग इकट्ठा हुए हैं उन्हें चाहिए कि हमेशा साइकिल का प्रयोग करें। साइकिल के प्रयोग से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित, प्रकृति से संबंधित तथा इंधन से संबंधित फायदे होते हैं ।प्रकृति के साथ सानिध्यता रखने से चित्त और मन प्रसन्न रहता है ।उन्होंने यह भी कहा कि आज भी मैं नीम के दातुन से मुंह धोता हूं। उन्होंने साइकिलिंग इसके लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि आज इतना साइकिल चलाने के बाद भी मेरी इच्छा पूरी नहीं हुई और भी साइकिल चलाने की इच्छा हो रही है।
डबल पैडलर साइकिल चलाने वाली रंजना सिंह व अमित सिंह ने कहा कि हम सभी को प्रति दिन साइकिल चला कर प्रकृति प्रेम को मजबूत करना चाहिए। हम सभी ने आज साइकिल चलाकर जो संदेश दिया है इस संदेश को लगातार देने की जरूरत है।
आज की साइकिलिंग
इस कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने भी भाग लिया