बनमनखी(पूर्णियां):-शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया.आयोजित समारोह में नगर निकाय बनमनखी एवं जानकीनगर के नवनिर्वाचित मुख्य पार्षद,उप मुख्य पार्षद एवं सभी पार्षदों को अनुमंडल पदाधिकारी व जिला उप समाहर्ता द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.कार्यक्रम समापन के पश्चात नगर परिषद बनमनखी के मुख्य पार्षद संजना देवी ,उप मुख्य पार्षद प्रमीला देवी एवं नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान,उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार को सम्मान के साथ कार्यालय ले जाया गया.जहां मौजूद नगर कर्मियों द्वारा मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद को अपना अपना परिचय देते हुए गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया.
इस अवसर पर नगर कर्मी के अलावा सभी नवनिर्वाचित पार्षदों की पहली बैठक की गई.जिसमें नगर के विकास में सबों से सहयोग का अपील किया गया.अपने संबोधन में मुख्य पार्षद संजना देवी ने कहा कि नगर पंचायत से अपग्रेड होकर बनमनखी नगर परिषद हो गया है.जिसमें आवादी के साथ नगर के क्षेत्रफल का दायरा भी बढ़ा है.ऐसे में सम्पूर्ण नगर को विकसित नगर परिषद की श्रेणी में लाने की जरूरत है.यह तब संभव होगा जब सभी वार्ड के पार्षद एकजुट होकर काम करेंगे.उन्होंने कहा कि नगर परिषद बनमनखी में जल जमाव की समस्या से निज़ात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है।
इसके लिए सीवरेज का निर्माण बहुत आवश्यक है।सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइट,पक्की सड़क,साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।वहीं नगर पंचायत जानकीनगर के मुख्य पार्षद रमेश पासवान ने कहा पहली बार अस्तित्व में आया जानकीनगर नगर पंचायत को नए सिरे से सबकुछ करना पड़ेगा।सड़क,बिजली की मरम्मती,स्ट्रीट लाइट,साफ सफाई के अलावा जल जमाव से निजात दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता में शामिल है।अंत मे बनमनखी के युवाओ की टोली द्वारा पदभार ग्रहण करने पर मुख्य पार्षद संजना देवी को बुके देकर स्वागत किया गया।जिसमें विवेक सिंह,नीरव गुप्ता,सचिन कुमार,राजा कुमार दास सहित अन्य युवा मौजूद थे.