*पटना हाईकोर्ट के निरीक्षी न्यायाधीश संदीप कुमार का बनमनखी दौरा,निर्माणाधीन व्यवहार न्यायालय भवन में मिली प्रगति को सराहा.*

*पौधरोपण कर दिया ‘जल–जीवन–हरियाली’ का संदेश.*

बनमनखी (पूर्णिया):-शुक्रवार का दिन बनमनखी के लिए खास रहा, जब पटना उच्च न्यायालय के माननीय निरीक्षी न्यायमूर्ति श्री संदीप कुमार ने अनुमंडल व्यवहार न्यायालय बनमनखी का निरीक्षण किया। उनके आगमन से न्यायालय परिसर में उत्साह का माहौल रहा।

निरीक्षण से पूर्व न्यायमूर्ति श्री कुमार सिकलीगढ़ किला स्थित भक्त प्रह्लाद मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर देश और समाज की समृद्धि की कामना की।

इसके बाद वे सीधे अनुमंडल व्यवहार न्यायालय पहुंचे, जहां पूर्णिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री कन्हैया जी चौधरी, एसीजेएम सह सब-जज श्री सतीश मणि त्रिपाठी, तथा मुंसिफ श्री अनुराग ने उनका स्वागत किया। न्यायालय परिसर एवं कार्यालयों के विभिन्न अनुभागों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उन्होंने लंबित वादों के त्वरित निष्पादन को लेकर कई महत्वपूर्ण दिशा–निर्देश दिए।

निरीक्षण उपरांत अधिवक्ता संघ बनमनखी के पदाधिकारियों—अध्यक्ष विपेंद्र कुमार साह, सचिव राकेश कुमार सिंह, कार्यकारिणी सदस्य सुनील कुमार सम्राट, डॉ. कृष्णा कुमारी, संजय कुमार, राकेश कुमार, मनोज साह,शशि शेखर आदि—ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

माननीय न्यायमूर्ति इसके बाद 10 एकड़ भूमि में निर्माणाधीन अनुमंडल व्यवहार न्यायालय भवन, पीओ क्वार्टर तथा स्टाफ क्वार्टर का भी निरीक्षण करने पहुंचे। निर्माण कार्य की प्रगति पर संतोष जताते हुए उन्होंने निर्माण एजेंसी एवं प्रशासन को आवश्यक सुझाव दिए।

परिसर में उन्होंने दो फलदार पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का भावपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘‘न्यायिक व्यवस्था जितनी मजबूत हो, उतना ही आवश्यक है हमारा पर्यावरण सुरक्षित और हरा-भरा रहना।’’

इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार, डीएसपी शैलेश प्रीतम, सीओ अजय कुमार रंजन, थाना अध्यक्ष संजय कुमार, प्रशासन प्रभारी अरुण कुमार महतो, एपीओ अमितेश्वर चन्द्र,सतीश साह, उपस्थापक धीरज कुमार,कुमार आनंद भूषण,दिनेश कुमार,सोनू कुमार,बिजली कुमार,राजदेव कुमार,ओमी आनंद,रोशन झा,लाल बाबू,शिव शंकर शम्भू,गौतम कुमार,साकिब इवराम तथा न्यायालय के कई पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे।

न्यायमूर्ति के इस दौरे ने न केवल न्यायालय परिसर में नई ऊर्जा का संचार किया, बल्कि बनमनखी में न्यायिक ढांचे के विकास को भी एक नई गति प्रदान की है।

#justice-sandeepkumar#munsif_anurag#patnahinghcourt#sub_judege_satishmanitripathibanmankhi
Comments (0)
Add Comment