*पंचायत उप चुनाव में निर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ ने दिलाया पद व गोपनीयता की शपथ.*

बनमनखी(पूर्णियां):-शनिवार को अंचल सह प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा पंचायत उप चुनाव में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी.

 

इस संबंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सहः प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार ने बताया कि गत दिनों बनमनखी प्रखंड के महादेवपुर में मुखिया, चांदपुर भंगहा में सरपंच कोशीशरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड 02 में सदस्य पद रुपौली दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 06 सदस्य पद का चुनाव संपन्न कराया गया था.

 

जिस चुनाव में महादेवपुर पंचायत से मुखिया पद के लिए शालीनी देवी, चांदपुर भंगहा में सरपंच पद से रधुनंदन पासवान, कोशीशरण देवोत्तर पंचायत के वार्ड दो से सदस्य पद पर फुलकुमारी देवी एंव

 

रुपोली दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 6 से मो. तनवीर निर्वाचित हुए थे.इसके अलावा विभिन्न वार्डों से निर्विरोध पंच बने थे. सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शनिवार को पद एंव गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा अपने पंचायत में बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दीं गई।