न्यायायिक पदाधिकारी अंगिरा कुमारी की मृत्यू पर शोक संतप्त व्यवहार न्यायालय बनमनखी.

न्यायायिक पदाधिकारी अंगिरा कुमारी की मृत्यू पर शोक संतप्त व्यवहार न्यायालय बनमनखी.

बनमनखी(पूर्णिया):-बुधवार को न्यायायिक पदाधिकारी श्रीमती अंगिरा कुमारी का कोरोना के कारण अचानक निधन पर अधिवक्ता संघ बनमनखी के सभी अधिवक्ता एवं लिपिक न्यायायिक कार्य से अपने को अलग रखते हुए दिन के 1:30 बजे अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय परिसर में एक शोक सभा आयोजित किया गया.जिसमें न्यायालय कर्मी भी उपस्थित थे.

इस अवसर पर प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी सह मुंसिफ बनमनखी वीरेंद्र प्रसाद ने दिवंगत न्यायिक पदाधिकारी के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की विस्तृत चर्चा किया.और जानकारी दिया कि दिवंगत अंगिरा कुमारी सौम्य एवं मृदुभाषी थी.इनका पूर्णिया व्यवहार न्यायालय में पदस्थापन गत 23 अप्रैल 2019 को प्रथम श्रेणी न्यायायिक दंडाधिकारी के रूप में हुआ था.इससे पूर्व वे मुंगेर सिविल कोर्ट में द्वितीय श्रेणी न्यायायिक पदाधिकारी के रूप में अपना न्यायायिक क्षेत्र में कैरियर की शुरुआत की थी.

मुंसिफ श्री प्रसाद ने यह भी बताया गया कि उनके न्यायायिक समस्याओ पर बेहिचक वरीय पदाधिकारियों से जानकारी हांसिल करने की कला ने समूचे व्यवहार न्यायालय पुर्णिया के समस्त न्यायायिक पदाधिकारीयों को अपना मुरीद बना कर रखा था.इसके बाद शोक सभा मे उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्वर्गिय न्यायायिक पदाधिकारी के मृत आत्मा के शांति एवं सदगति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.

इस अवसर पर न्यायायिक पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद,प्रशासन प्रभारी शिव नारायण जयसवाल,अन्य कर्मचारी ऋषिकेश साह,अशोक कुमार,नीरज कुमार,राजदेव,रोशन,लालबाबू के अलावा अधिवक्ता संजीव कुमार,डॉ कृष्णा कुमारी,सुनील कुमार सम्राट,राज कुमार,राजीव कुमार,कृष्ण कुमार सिंह,राकेश कुमार-1,विपेंद्र प्रसाद साह,जय चंद्र प्रसाद, हरेंद्र मिस्त्री,परशुराम यादव,उपेन्द्र साह,राकेश कुमार-2,मुरलीधर मिश्र,देवानंद राम,अशोक कुमार मंडल,राजेश कुमार,मनोज यादव,मनोज साह,शिव कुमार,ध्रुव कुमार आदि मौजूद थे.