बनमनखी(पूर्णियां):-बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार के जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू बनमनखी के नेता व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है.खुशी व्याप्त वालों में मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र मंडल, उपाध्यक्ष मनोज पासवान,प्रवक्ता आमोद कुमार सिंह,उपाध्यक्ष राजकुमार हेग्रक्रम,अशोक कुमार भगत,संजय भगत,मदन सिंह,आशीष कुमार यादव उर्फ कुणाल,जदयू नेत्री रीता चौधरी,
जय कृष्णा यादव,झूलन राय,मिथिलेश दास, विकास कुमार, विक्रम सिंह, अशोक पौद्दार,विपिन मंडल,कुंदन कुमार, तनवीर आलम, दिनेश मेहता, राकेश मंडल,मो० यूयुफ अंसारी,अजय कुमार महतो,शैलेश कुमार, कैलाश ऋषि, प्रकाश ऋषि,
ममता देवी,सविता देवी,चन्द्रकिशोर भारती, रामचन्द्र दास, दिनेश मेहता, आदि सभी का नाम शामिल है.उपरोक्त सभी नेता व कार्यकत्ताओं ने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए नववर्ष के उपलक्ष्य पर दीर्घायु होने की कामना ईश्वर से किया है।