निर्देश:‘भूमि विवाद के मामलों को ई पोर्टल पर करें अपलोड.
किशनगंज:-किशनगंज डीएम आदित्य प्रकाश ने सभी सीओ को भूविवाद के मामलों को भू सरजमीं सेवा के ई पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया। ठाकुरगंज एवं कोचाधामन के अंचल अधिकारी को दाखिल-खारिज के मामले लंबित रखने के कारण सख्त हिदायत दिया। उन्हें परिमार्जन पोर्टल पर शीघ्र अपलोड करने का निर्देश दिया गया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राजस्व संबंधी विभिन्न बिंदुओं दाखिल खारिज, परिमार्जन पोर्टल पर इंट्री, भू लगान वसूली, अतिक्रमण, लोक शिकायत, एलपीसी निर्गत करने आदि पर समीक्षा की गईं। भू विवाद की समीक्षा में पाया गया कि भू सरजमीं सेवा के इ पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई त्वरित रूप से किसी अंचल द्वारा नहीं की जा रही है। कोचाधामन, दिघलबैंक व ठाकुरगंज अंचल की इंट्री अधिक संख्या में लंबित है। भूमि विवाद को गंभीरता से लेकर संबंधित पोर्टल पर अद्यतन स्थिति लगातार इंट्री करने का निर्देश दिया गया।