बनमनखी: -बिहार राज्य पूर्व शिक्षक संघ प्रखंड इकाई बनमनखी के प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्यव्यापी आह्वान पर नई सेवा शर्त लागू करने के फैसले की प्रति बनमनखी प्रखंड के नियोजित शिक्षकों द्वारा निर्धारित स्थान सुमित्रा हाई स्कूल बनमनखी के क्रीड़ा मैदान में जलाकर विरोध प्रकट किया। किया। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष नीतीश कुमार ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राज्य सरकार द्वारा बिहार के चार लाख नियोजित शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा देने का काम किया है। शिक्षकों के साथ छलावापूर्ण सेवा शर्त और वेतन वृद्धि का फैसला काउंटर से पारित कराकर राज्य सरकार ने सूबे के लाखों शिक्षकों के साथ धोखा किया है।
तीन महीने में सेवा शर्त बनाने हेतू अगस्त 2015 में कमिटि बनी हुई थी, लेकिन सरकार ने कमिटि के 5 साल गुजर जाने के बावजूद सटकर शिक्षकों के हित में बेहतर सेवा शर्त नहीं बनायी.जबकि संगठन के शीर्ष पदोंृत्वर्त्ताओं के संघों की ओर से सरकार को बेहतर सुझाव दिए गए थे। लेकिन सरकार ने शिक्षकों के सुझावों को नजरअंदाज करते हुए नई सेवा शर्त में ऐच्छिक स्थानांतरण, प्रोन्नति और सेवा निरंतरता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की प्रक्रियाओं को सुविधाजनक और सरल करने के बजाय इसे और जटिल बना दिया है। स्थानांतरण में पुरुषों के मामले में म्युचुअल हस्तांतरण नीति को लागू करना घोर अराजकता है शिक्षकों के प्रति भेदभावपूर्ण व्यवहार को दर्शाता है जिससे शिक्षक इन सुविधाओं से वंचित रह जायेंगे।
यह शिक्षकों के साथ बहुत बड़ा धोखा है।उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों के साथ छलावापूर्ण मजाक सरकार करना बंद करें। अशि भी समय नहीं है तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है।
कार्यक्रम में अध्यक्ष नीतीश कुमार के अलावे सचिव ललन कुमार निराला, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार, प्रखंड उपाध्यक्ष मनीषी मुन्ना, विजय कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष सतीश कुमार, राज्य प्रतिनिधियों राजीव कुमार रंजन, संयुक्त अध्यक्ष सुभित लाल ऋषि, जिला प्रतिनिधित्व मो कैयूम रहमत अली, सहसम्पादक समन्वयक हर्ष वर्धन राय, संतोष कुमार, नीरज कुमार, नवीन कुमार, सक्रिय सदस्यों में सदन कुमार, पप्पू कुमार, रंजन कुमार, अखिलेश कुमार, रमन कुमार सिंह, मदन कुमार, संदीप कुमार, राजेश कुमार, शिव किशोर भारती, राजेश, नवीन कुमार सुधाकर , संतोष कुमार, टुनटुन मंडल, सहदेव ₹षि ुन, सुजीत कुमार, अजीत प्रकाश, शशिभूषण भषि, अखिलेश कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।