बनमनखी (पूर्णिया)।बनमनखी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बालिका के साथ छेड़खानी एवं दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता की मां के लिखित आवेदन के आधार पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि दिनांक 16 दिसंबर 2025 को उनकी नाबालिग पुत्री दिन के समय बनमनखी बाजार गई थी। देर शाम तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में जानकारी मिली कि बाजार से लौटते समय धोकरधारा पावर ग्रिड के समीप नहर के पास कुछ युवकों द्वारा रास्ता रोककर मारपीट, छेड़खानी एवं जबरन गलत कार्य का प्रयास किया गया।
आवेदन में बताया गया कि घटना के दौरान बालिका के साथ मौजूद युवक के साथ भी मारपीट की गई तथा बालिका के कपड़े फाड़ दिए गए। शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीन आरोपित युवकों को पकड़कर रखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपितों को हिरासत में लेकर थाना ले आई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तीनों आरोपित युवकों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। पीड़िता के आवेदन के आधार पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संबंधित धाराओं में कांड अंकित कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि नाबालिग पीड़िता का न्यायालय में धारा 164 के तहत बयान दर्ज कराने हेतु पूर्णियां भेज दिये गए है।
थानाध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि मामले की निष्पक्ष एवं विधिसम्मत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।