*नगर परिषद की सभापति संजना देवी ने 1200 सौ से अधिक छठ छठ व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण.*

*नगर परिषद की सभापति संजना देवी ने 1200 सौ से अधिक छठ छठ व्रतियों के बीच किया साड़ी का वितरण.*

 

बनमनखी (पूर्णिया):-नगर परिषद बनमनखी के सभापति संजना देवी द्वारा अपने निस आवास पर गुरुवार को छठ व्रतियों के बीच साड़ी का वितरण किया गया. इस अवसर पर सभापति श्रीमती देवी ने संबोधित करते हुए कहीं की लोक आस्था का महापर्व छठ समाज में स्वच्छ,सुखी, स्वास्थ्य,संपदा की कामना को लेकर मनाया जाने वाला पर्व है.इसमें प्रकृतिक संरक्षण के साथ साथ सूर्यमंडल के प्रति आस्था व सामाजिक सौहार्द का वातावरण परिलक्षित होता रहा है.

 

 

उन्होंने मौजूद वर्तियो सहित नगर वासियों को आपस में मिलजुल कर आपसी भाई चारे के साथ आस्था का महापर्व छठ मनाने का आग्रह किया.मौके पर सभापति श्रीमती देवी के द्वारा विभिन्न वर्गों की 1200 सौ से अधिक छठ वर्तियो के बीच साड़ी का वितरण किया गया.

 

 

इस कार्यक्रम में पूर्व उपाध्यक्ष नरेश यादव,समाजसेवी मोहम्मद शकील, आरजू हक,ठाकुर रणजीत सिंह,वार्ड पार्षद सूरज कुमार मंडल, अंजू देवी, लता देवी, शंकर कुमार सुमन, रूपेश कुमार यादव, श्यामानंद यादव, कमलेश्वरी राम इत्यादि मौजूद थे.कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर कर्मी मनोहर प्रसाद गुप्ता का सराहनीय भूमिका रही.