प्रतिनिधि,बनमनखी:- नगर निकाय चुनाव के द्वितीय चरण के नामांकन के पांचवें दिन बुधवार को नगर पंचायत जानकीनगर के लिए कुल 57 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया.इसमें मुख्य पार्षद पद से 3,उप मुख्य पार्षद पद से 4, पार्षद पद से 50 सहित कुल 57 उमीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया है.मुख्य पार्षद पद के लिए रमेश कुमार पासवान, देवानंद राम,रामविनय पासवान एवं उप मुख्य पार्षद पद के लिए राजकिशोर पासवान, प्रदीप रजक,सरस्वती देवी,निर्मला देवी ने निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बलबीर दास के कार्यालय कक्ष में नामांकन पर्चा दाखिल किया.इसके अलाव वार्ड पार्षद पद के लिए नगर पंचायत जानकीनगर क्षेत्र के विभिन्न वार्ड से कुल 50 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.निर्वाचन पदाधिकारी सह पीजीआरो बलबीर कुमार ने बताया कि बुधवार को नगर पंचायत जानकीनगर से 11 उमीदवार ने नाजीर रशिद कटवाया है.इसमें मुख्य पार्षद पद के लिए कुल-01,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 10 का नाम शामिल है.उन्होंने बताया कि नगर पंचायत जानकीनगर से अब विभिन्न पद के लिए कुल 165 उम्मीदवारों के द्वारा नाजीर रशिद कटवाया गया है.जिसमें से मुख्य पार्षद पद के लिए 16,उप मुख्य पार्षद पद के लिए 22 एवं पार्षद पद पर 127 उम्मीदवार द्वारा नाजीर रशिद प्राप्त किया गया है.
*नगर परिषद जानकीनगर से अब तक में 4 मुख्य पार्षद व 4 उप मुख्य पार्षद प्रत्याशी ने किया नामांकन पर्चा दाखिल:*
मुख्य पार्षद उमीदवार:-
1.माधुरी देवी
2.रमेश पासवान
3.देवानंद राम
4.राम विनय पासवान
*उप मुख्य पार्षद उम्मीदवार:-*
1.राजकिशोर पासवान
2.प्रदीप रजक
3.सरस्वती देवी
4.निर्मला देवी.