*नई आबकारी नीति लागू होने के बाद प्रदेश में देशी शराब की कीमतों में आएगी पांच रुपए की कमी:सेंथिल पांडियन*

उत्तर प्रदेश(एजेंसी):-नई आबकारी नीति लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश में देसी शराब की कीमतों में पांच रुपये की कमी आएगी। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन ने इसका दावा किया है। उन्होंने बताया कि कंट्री मेड शराब को चार श्रेणियों में बांटा गया है। पहले नौ श्रेणियां थीं, जिनके दाम भी अलग-अलग थे। आबकारी आयुक्त के मुताबिक राज्य सरकार शीरे वाली शराब की जगह ग्रेन (अनाज) वाली शराब को बढ़ावा दे रही है। दुनियाभर में ग्रेन अल्कोहल को सबसे ज्यादा गुणवत्ता युक्त माना जाता है। ग्रेन अल्कोहल और यूपीएमल की 42.8 डिग्री वाली मदिरा पहले जहां 90 रुपये की मिलती थी, उसके दाम घटकर 85 रुपये हो जाएंगे।