धूमधाम से मनाया गया “परी” का बर्थडे,देखें उनकी कुछ खास तस्वीर.
सम्पूर्ण भारत डेस्क:-बिहार के बनमनखी अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार की सुपुत्री “परी” का बर्थडे शनिवार 13 मार्च 2021 को काफी धूमधाम से मनाया गया.इस मौके पर उनकी फैमिली के लोगों के साथ कई अधिकारी,जनप्रतिनिधि व पत्रकाररों ने उन्हें बधाई दी.
गौरतलब है कि बनमनखी के वर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी नवनील कुमार बहुत हीं सरल व मृदुभाषी व्यक्ति के धनी हैं.जिसके कारण पदभार ग्रहण करने के कुछ दिन बाद हीं वे अपने नेक कार्य एवं अच्छे स्वभाव के कारण आम लोग सहित हर वर्ग के लोगों के बीच लोकप्रिय हो गए है.
इधर जैसे हीं कनीय पदाधिकारी,कार्यलय कर्मी व समाजसेवियों को पता चला कि एसडीएम नवनील कुमार जी की पुत्री “परी” का जन्मदिन है बधाई देने वालों का तांता लग गया.मौके पर मौजूद लोगों ने न केवल “परी” की उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु होने की कामना किया बल्कि उन्हें जीभर कर शुभाशीष दिया.
इस मौके पर मौजूद नगर पंचायत के मुख्य पार्षद विजय साह,अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ओम प्रकाश मंडल, बीडीओ किशोर कुणाल,सीओ अर्जुन कुमार विश्वास,प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी गणेश कुमार,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार,मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी श्रवन कुमार सिंह,अपर अनुमंडल पदाधिकारी बलबीर दास, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिभाष कुमार,बनमनखी थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी शिव शंकर कुमार,प्रभात खबर के पत्रकार सह अधिवक्ता संघ के सदस्य सुनील कुमार सम्राट,दैनिक आज के वरिष्ठ पत्रकार बमशंकर झा,दैनिक भास्कर के पत्रकार सोहन कुमार के अलावा
नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार,कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार,कार्यलय कर्मी मो आशिफ,अजय सिंह,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राम कृपाल प्रसाद आदि ने “परी” को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी और उनके दीर्घायु होने की इश्वर से कामना किया.