*धिमेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी महोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक,अधिकारियों के बीच बाटें गए जिम्मेदारियां.*

*आगामी 11जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक बनमनखी के धिमेश्वर धाम मंदिर में होगा श्रावणी महोत्सव मेला.*

*धिमेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी महोत्सव की तैयारी को लेकर एसडीएम ने की बैठक,अधिकारियों के बीच बाटें गए जिम्मेदारीयां.*

*आगामी 11जुलाई से लेकर 9 अगस्त तक बनमनखी के धिमेश्वर धाम मंदिर में होगा श्रावणी महोत्सव मेला.*

 

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-काझी हृदयनगर पंचायत अन्तर्गत धीमेश्वर धाम मंदिर धीमा में 30 दिनों तक चलने वाले ल श्रावणी महोत्सव मेला को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार के कार्यालय कक्ष में विधि व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई.

 

 

आयोजित बैठक में मुख्य रूप से प्रशिक्षु बीडीओ नैना पॉल, अंचल अधिकारी अजय कुमार रंजन, नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार,जानकीनगर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक शंकर,मनरेगा कार्यपालक पदाधिकारी रविंद्र कुमार तांती,प्रखंड पंचायती राज्य पदाधिकारी चंदन कुमार, सहायक विद्युत अभियंता मंटू कुमार ,सर्किल इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजय कुमार,धिमेश्वर धाम मंदिर कमिटी के अध्यक्ष कमलेश्वरी प्रसाद सिंह उर्फ कमल सिंह,विधायक प्रतिनिधि अमितेश सिंह आदि उपस्थित थे.

 

 

 

बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने नगर परिषद बनमनखी के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य कुमार को जहां कांवरिया पथ के साफ-सफाई,शौचालय की व्यवस्था एवं मंदिर परिसर की लगातार साफ सफाई करने का निर्देश दिए गए.वहीं पीएचाईडी विभग को सुद्ध पेयजल की व्यवस्था, टूटू-फूटी नल की मरम्मती,पानी टेंकर एवं प्रयाप्त चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.जबकि बिजली विभाग के सहायक अभियंता मंटू कुमार को लूज वायर,जर्जर केवल वायर को दुरुस्त कर निर्वाध विद्युत आपूर्ति का निर्देश दिया गया.

 

 

 

एसडीएम श्री कुमार ने अंचलाधिकारी बनमनखी को मुख्य रूप से एनएच-107 विशाल बजरंगबली से लेकर मंदिर परिसर जहां भी अतिक्रमण किया गया है उसे मुक्त कराने का भी निर्देश दिया गया.जबकि चिकित्सा पदाधिकारी को डॉक्टरों एवं नर्स की टीम को मंदिर परिसर में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया.अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि बनमनखी के धिमेश्वर धाम मंदिर में श्रावणी महोत्सव पूर्व के भांति इस वर्ष भी काफी धूमधाम से मनाया जाएगा.कार्यक्रम स्थल पर टेंट,बैरिकेडिंग,लाइटिंग एवं साज-सज्जा वगैरह का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

 

उन्होंने कहा कि बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत श्रद्धालुओं की सुरक्षा की संपूर्ण व्यवस्था थाना अध्यक्ष बनमनखी करेंगे.मंदिर परिसर में भी विधिवत पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालुओं को जल अर्पण की व्यवस्था की जा रही है. महिला एवं पुरुष शिव भक्तों के लिए अलग-अलग काउंटर का निर्माण किया जा रहा है ताकि किसी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो.इसके अलावा मंदिर परिसर में इस वर्ष विधि व्यवस्था संधारण के लिए एनसीसी केडेट को भी लगाया जाएगा.