धर्म के कार्य करने वाले व्यक्ति ही समाज का विकास एवं भष्ट्राचार को बंद करेगा- शिव शंकर तिवारी

धर्म के कार्य करने वाले व्यक्ति ही समाज का विकास एवं भष्ट्राचार को बंद करेगा- शिव शंकर तिवारी

बनमनखी:—   विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा बनमनखी नगर परिषद के बरियाही गाँव के नवनिर्मित स्थान पर हनुमान चालीसा का पाठ विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी के नेतृत्व में किया गया ॎ बरियाही के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंगलवार को उत्साह पूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ की गई ॎ

इस मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद बजरंग व दल के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि धर्मो रक्षति रक्षितः जो धर्म की रक्षा करेंगे उसकी रक्षा स्वयं धर्म करेगा यानी हम धर्म के लिए हनुमान चालीसा का पाठ किए हैं तो स्वयं धर्म हमारा एवं हमारे समाज की रक्षा करेंगे ॎ

धर्म के कार्य करने वाले व्यक्ति ही समाज का विकास करेगा! ऐसे भी श्री हनुमान जी को अमरता का वरदान प्राप्त है जो कलयुग में भी श्री हनुमान ही हमारा बेड़ा पार करेंगे ॎ दोहरे चरित्र वाले व्यक्ति से सावधान रहने की जरूरत है जो हमारा समाज का नुकसान पहुंचा सकता है ॎ विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव ने कहा कि पूरे बनमनखी प्रखंड एवं बनमनखी नगर परिषद के सभी वार्ड के हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक मंगलवार को हनुमान चालीसा की पाठ किया जाएगा ॎ इस अवसर पर प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी, प्रखंड मंत्री सुधीर कुमार यादव ,महेंद्र मंडल, रामचन्द्र रविदास,प्रकाश कुमार, संतोष रविदास, पंचानंद महतो, अशोक कुमार, विपिन मंडल, श्रवण कुमार, धमेन्द्र महतो, गणेश रविदास, कार्तिक रविदास सहित विहिप बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित हुए