बनमनखी(पूर्णिया)।धरहरा चकला भुनाई पंचायत के भरना टोला में उस समय माहौल गमगीन हो गया जब पंजाब में असामयिक निधन हुए अनुज ऋषि का पार्थिव शरीर गांव पहुंचा। इस दुखद घड़ी में बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि स्वयं शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।
विधायक ने कहा कि परिवार इस अपार दुःख में अकेला नहीं है। उन्होंने हर संभव सहयोग और मदद का भरोसा दिलाते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
स्थानीय लोगों ने विधायक की इस पहल को मानवीय और संवेदनशील कदम बताते हुए सराहना की।
गांव के लोगों का कहना था कि अनुज ऋषि का असमय जाना पूरे समाज के लिए बड़ी क्षति है, लेकिन विधायक के इस आश्वासन ने परिजनों को संबल प्रदान किया है।