आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया दिधलबैंक (किशनगंज) में
दीक्षांत समारोह सह शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विशिष्ट अतिथि बम भोलेझा के साथ साथ अन्य आगंतुक उपस्थित थे अतः उन सभी आगंतुक के सानिध्य में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे- बच्चियों को मेडल, प्रशस्ती पत्र व पुरस्कार दिया गया।
इस पुरस्कार को पाकर सभी बच्चे-बच्चियां बड़ी हर्ष एवं उल्लास से झुम उठे एक नई उर्जा का आभास हुआ।
देखा गया कि यहां आए अभिभावक गन हो रहे इस कार्य क्रम को देख बड़ी प्रसन्न हुऐ और आशीश वचन के तौर पर कई शब्द कहे जिसे सुन वहां पधारे सभी लोग गदगद हो गए।
उन लोगों ने जन जन तक शिक्षा पहुंचाने का संकल्प लिया शिक्षा के प्रति एक नया उर्जा का प्रवाह हुआं शिक्षक के द्वारा कई तरह का स्लोगन दिया गया जैसे कि पढ़ेंगे बिटिया तो बढ़ेंगे बिटिया, मुनिया बेटी पढ़ती जाय जीवन अपनी गढ़ती जाय, पढ़ेगा किशनगंज तो बढ़ेगा किशनगंज इत्यादि…