दबंगों ने महिला के साथ किया मारपीट,पीड़िता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार.

दबंगों ने महिला के साथ किया मारपीट,पीड़िता ने एसडीपीओ से लगाई न्याय की गुहार.

बनमनखी(पुर्णिया):बनमनखी थाना क्षेत्र के दैवोत्तर गांव निवासी संजू देवी पति रंधीर यादव ने एसडीपीओ बनमनखी को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि गांव के एक दर्जन से अधिक दवंगो द्वारा विगत 25 अप्रैल को एक मजमा बनाकर घर में घुसकर लाठी डंडे से बुरी तरह से मारपीट किया. मारपीट के दौरान इन दबंगों के द्वारा भद्दी गालियां भी दिया गया.

चंपावती पंचायत के 120 महिला-पुरुषों प्रतिभागियों को कौशल विकास मिशन के तहत सिखाया गया पेंटिंग के गुर

इस दौरान गांव के दंबगों के द्वारा घर से सभी सामान सहित नकदी लूट लिया और सामानों को छतिग्रस्त भी कर दिया. मारपीट में हम बुरी तरह से जख्मी हो गया हूँ.जबकि मेरा पति अंधा है.मैं एक गरीब और लाचार महिला हूँ.वे लोग हमको धमकी दे रहा है जिससे डरी सहमी हूँ.

4 लड़कों के साथ प्यार में भागी युवती, अब तय नहीं कर पा रही किससे करू शादी, लकी ड्रा से चुना पति

उन्होंने कहा वो लोग कभी भी कुछ अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है.उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना ये लोग इससे पहले भी मेरे साथ कई बार कर चुके हैं.जिसकी लिखित शिकायत करने पर थाना भी किसी तरह की कार्यवाही नही किया और उल्टे हमें डांट फटक थाना से भगा दिया गया.उन्होंने कहा की थकहार कर एसडीपीओ से लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई हूँ.

सरसी के अतिरिक्त प्राथमिक उपस्वाथ्य केन्द्र में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का विधायक ने किया उद्घाटन.