तैयरी पूर्ण,26 फरवरी को बनमनखी में होगा फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन का प्रांतीय अधिवेशन.

प्रांतीय महामंत्री वरुण कुमार सिंह पहुचे बनमनखी,अधिवेशन की तैयरी का लिया जायजा

बनमनखी(पूर्णियां):-शनिवार को फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री वरुण कुमार सिंह बनमनखी पहुँच कर अधिवेशन की तैयारी का जायजा लिया.कार्यक्रम की विधि व्यवस्था से गदगद प्रांतीय संगठन मंत्री श्री सिंह ने आयोजक सह जिला उपाध्यक्ष कलानंद सिंह की भूरी-भूरी प्रशंसा किया.उन्होंने कहा कि 26 फरवरी को दिन के 11 बजे से बनमनखी के सिकलीगढ़ किला स्थित भक्त प्रहलाद मंदिर के प्रांगण में फेयर प्राईस डीलर्स एसोसिएशन का भव्य प्रांतीय अधिवेशन होगा.कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओंकारनाथ झाजी जी करेंगे.

आयोजित कार्यक्रम में बिहार प्रदेश अध्यक्षसचिदानंद तिवारी के अलावा सभी जिला के जनवितरण प्रणाली विक्रेता सम्मिलित होंगे.खासकर कोसी-सीमांचल के सभी जिला व प्रखंड क्षेत्र सदस्यगण अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर कार्यक्रम को सफल बनाने का काम करेंगे.प्रदेश महामंत्री श्री सिंह ने बताया कि हमारी लड़ाई बिहार सरकार व केंद्र सरकार से है.जब तक हम अपनी जायज मांगे पूरा नही करवा लेंगे तब तक न तो रुकेंगे ओर न हीं झुकने वाले हैं.

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद हमारा अगला कार्यक्रम दिल्ली के सांसद भवन के समक्ष धरणाप्रदर्शन का होगा, जहां पूरे देश के लाखों डिलर अपने दो नोमानी के साथ पहुच कर बिहार के आठ सूत्री व देश के 11 सूत्री मांगों के समर्थन में हल्लाल बोल करेंगे.इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शमशाद आलम,जिला उपाध्यक्ष सह आयोजक कलानंद सिंह,जिला संगठन मंत्री रंजना भारती,सूर्यदेव पासवान,बनमनखी अनुमंडल अध्यक्ष देवेन्द्र प्रसाद सिंह,महामंत्री हरीलाल राम,हनुमान पौद्दार,जनार्दन साह,मुन्ना कुमार,रमन कुमार आदि मौजूद थे.