तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से महिला की मौत
पूर्णिया: मरंगा थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा के समीप एनएच पार करने के दौरान तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। वही मौका पाकर बस चालक बस लेकर फरार हो गया। जैसे ही महिला की मौत की सूचना परिजनों को मिली काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। गुस्साए लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सड़क को जाम कर दिया। मृतका की पहचान मरंगा थाना क्षेत्र के मिल्की शेरसावादी टोला निवासी अब्दुल सलाम की पत्नी साजिनुर खातुन के रूप में हुई है।
वहीं घटना के संबंध में बताया जा है कि महिला अपनी बहु से मिलने के लिए जा रही थी उसी क्रम में हरदा की ओर से पूर्णिया जा रही तेज रफ्तार बस ने सड़क पार करने के दौरान महिला को रौंद दिया। जिसके कारण महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही मरंगा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझा कर जाम छुड़वाने की कोशिश की लेकिन
Credit-sonebhadraexpress