डीएम ने जिला स्वास्थ्य समिति के समीक्षा बैठक में दिए कई दिशा निर्देश.
स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि जनपद में 15 मई से 15
जून 2022 को तम्बाकू नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा, इस हेतु संबंधित विभागों द्वारा आपसी सामंजस्य कायम रखते हुए माइक्रोप्लान के अनुरूप कार्य किया जाए।
ग्रामवार डाटा आगामी बैठक में उपलब्ध कराया जाए। टीम भावना के साथ कार्य करते हुए अस्पताल में आने वाले लोगों को शासन की मंशानुसार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराएं। गत 6 माह में 25 से कम डिलीवरी कराने वाले आशाओं को चिन्हांकित कर नोटिस जारी करें, आशाओं के कार्याें का ब्रेकअप आगामी बैठक में प्रस्तुत किया जाए। नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत माइक्रो प्लान के अनुरूप सैसन लगाए जाएं। राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत अस्पतालों ओपीडी के सापेक्ष 10 प्रतिशत मरीजों के बलगम की जांच की जाए। पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत टीम बनाकर नियमित रूप से छापेमारी की जाए।
इस अवसर पर सीडीओ डॉ. अवधेश कुमार वाजपेयी, एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह,
सीएमओ डॉ. यूके त्रिपाठी, सीएमएस डॉ. राजेश अग्रवाल, सीएमएस डॉ. अशोक कुमार,
एसीएमओ डॉ.राम सिंह सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी गण, समस्त एमओआईसी आदि मौजूद रहे है।