*ठेला पलटने से ठेला चालक की घटनास्थल पर मौत.जांच में जुटी बनमनखी पुलिस*

बनमनखी (पूर्णिया) : थाना क्षेत्र के अनंदी जानकी महिला महाविद्यालय के आगे गैस गोदाम के समीप एक ठेला अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ठेला चालक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई। मृतक की पहचान सोपेन्दर दास उम्र 55, पिता तारिणी दास, साकिन धरहरा वार्ड नंबर 03 के रूप में हुई है। घटना के बारे में बताया जाता है कि सड़क किनारे बालू और गिट्टी का ढेर लगा हुआ था। जहां ठेला अनियंत्रित हो गया और ठेला पलट गई। जिसमें सतेन्द्र दास की दबकर मौत हो गया।

 

घटना की जानकारी मिलते हीं बनमनखी पुलिस और राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया। बताया जाता है कि मृतक चार भाई में सबसे छोटा था। मृतक को दो पुत्री व दो पुत्र है। वह ठेला चलाकर अपने परिवार का जिविका चलाया करता था और परिवार में अकेला कमाने-खाने वाला था।

 

घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते हीं विधायक कृष्ण कुमार ऋषि अपने एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ घटनास्थल पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया। इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि जुगाड़ गाड़ी के पलटते से एक व्यक्ति की मौत हुई है। मृतक को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच भेज दिया गया है।

#banmankhi_news#purneaBreaking NewsCrime Newssampurnbharat.com