बनमनखी(पूर्णियां)(एसबीससे):-विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मुकेश साहनी गुरुवार को बनमनखी में एक जनसभा को संबोधित किया । इस मौके पर बड़ी संख्या में उनके समर्थकों ने स्वागत किया । मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए मुकेश साहनी ने कहा कि मल्लाह जाति को बिहार में शेड्यूल्ड कास्ट का आरक्षण प्राप्त नहीं है उसे ओबीसी में रखा गया है। जबकि कई दूसरे राज्यों में मल्लाह जाति शेड्यूल्ड कास्ट के अंतर्गत आते हैं । एक देश में अलग-अलग संविधान कैसे हो सकता है । उन्होंने कहा कि जो उनके जाति के हक और हुकुम की लड़ाई की बात करेगा मल्लाह समाज उसी के साथ जाएगा । उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने कृषि का तीसरा रोड मेप लाने का काम किया है जिनका स्वागत करते हैं लेकिन रोड मैप में क्या है उसकी समीक्षा के बाद कुछ कहा जा सकता है । मुकेश साहनी ने क्षेत्रीय पार्टियों के आगे बढ़ाने की वकालत की उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टि,क्षेत्रीय पार्टियों को आगे बढ़ने नहीं देना चाहती है लेकिन इस बार के चुनाव में क्षेत्रीय पार्टियां आगे बढ़ने का काम करेगी ।