पूर्णियां (बिहार):- गोरेलाल मेहता महाविद्यालय ,बनमनखी में स्नातक बी.ए./बी. एससी. (प्रतिष्ठा) के प्रथम सेमेस्टर में नए नामांकित छात्र छात्राओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम इंडक्शन मीट प्रोग्राम का आयोजन किया गया पूर्णिया विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव के द्वारा किए जा रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हेतु प्रयास और उनके निर्देश पर महाविद्यालय में आयोजित इस उन्मुखीकरण कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी के स्मार्ट क्लास रूम में आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ आनंद प्रसाद गुप्ता ने नए 4 वर्षीय स्नातक कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं की विस्तार से जानकारी दी और नव नामांकित छात्र-छात्राओं का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे थे कि विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर कौशल किशोर प्रसाद ने नए 4 वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम की संरचना , आंतरिक मूल्यांकन, परीक्षा, कक्षा में उपस्थिति एवं महाविद्यालय के अन्य सुविधाओं एवं गैर शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में बताया प्रधानाचार्य और अन्य सभी शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को आंतरिक मूल्यांकन हेतु आवश्यक उपस्थिति एवं परीक्षा प्रपत्र भरने हेतु आवश्यक 75% उपस्थिति के बारे में बताया और छात्र छात्राओं को कक्षा में उपस्थित होने हेतु प्रोत्साहित किया इस अवसर पर महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने अपनी उपस्थिति और उद्बोधन से छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने नए पाठ्यक्रम के बारे में विभिन्न जानकारी दी एवं कक्षा में उपस्थित रहने हेतु उत्साहवर्धन किया इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक डॉ यूएन सिंह डॉ अजय कुमार डॉक्टर अमीर अहमद डॉक्टर गिरधारी हाजरा चंद्रभूषण रजक विकास कुमार सुश्री रश्मि कुमारी श्री अमरीश कुमार और शिक्षकेत्तर कर्मचारी बाबुल शर्मा सुबोध कुमार साह, अमरेंद्र कुमार मेहता,विश्वनाथ ठाकुर, अमित कुमार एवं सरोज राम आदि उपस्थित थे ।महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं को महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा चलाए जा रहे गूगल क्लास और ऑनलाइन लाइब्रेरी की सुविधा का उपयोग करने हेतु प्रेरित किया । छात्र छात्राओं को अपने शिक्षकों के संपर्क में रहकर अपने पढ़ाई को सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया । छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन लाइब्रेरी की सुविधा को प्राप्त करने हेतु अपना आईडी पासवर्ड बनवाने हेतु निर्देश दिया गया । 17 से 20 अगस्त तक आयोजित होने वाले अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छात्र छात्राओं को सूचित किया गया इस प्रतियोगिता का आयोजन पूर्णिया विश्वविधालय पूर्णिया के द्वारा किया जा रहा है। कार्यक्रम के समापन से पूर्व गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।