प्रतिनिधि,बनमनखी:गुरुवार को जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश पर बनमनखी प्रखंड मुख्यालय में विशेष शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में मौजूद पेंशनधारियों के जीवन प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन का कार्य किया गया.इस क्रम में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार बनमनखी पहुच कर आयोजित शिविर का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया.मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरोज कुमार द्वारा सहायक निदेशक श्री कुमार को जीवन प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन से संबंधित सभी अधतन प्रतिवेदन एवं विधि व्यवस्था से अवगत कराया गया.मौके पर बनमनखी बीडीओ द्वारा बताया गया कि जीवन प्रमाणीकरण कराने के लिए नए रोस्टर के तहत सभी संबंधित कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.ताकि निर्धारित अवधि के अंदर जीवन प्रमाणीकरण एवं भौतिक सत्यापन का कार्य सफलतापूर्वक किया जा सके.आयोजित शिविर का जायजा लेने के बाद जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने बताया कि बनमनखी प्रखंड में कुल -36637 पेंशनधारी हैं.जिसमें से 27475 पेंशनधारियों का जीवन प्रमाणीकरण कर लिया गया है.शेष 9162 ऐसे पेंशनधारी है जिसका अब तक जीवन प्रमाणीकरण से वंचित हैं.इसलिए जीवन प्रमाणीकरण से वंचित लोगों का पेंशन विभाग द्वारा फरवरी 2022 से बंद कर दिया गया है.उन्होंने पेंशनधारी से अपील करते हुए कहा कि जीवन प्रमाणीकरण से वंचित सभी पेंशनधारी अपने अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या प्रखंड कार्यालय पहुच कर जीवन प्रमाणीकरण अवश्य करवा लें.ताकि विभाग द्वारा उन्हें पेंशन की राशि का भुगतान किया जाय.उन्होंने कहा कि जीवन प्रमाणीकरण के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर केवल पांच रुपये शुल्क जमा देना है.यदि कोई निर्धारित शुल्क से अधिक राशी की मांग करता है तो प्रखंड कार्यालय एवं जिला कार्यालय में लिखित या मौखिक रूप से शिकायत दर्ज कराएं.शिकायत मिलने पर ऐसे कॉमन सर्विस सेंटर चलाने ऑपरेटर के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी.मौके पर प्रखंड के सभी कर्मी मौजूद थे.