जीएलएम कॉलेज में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

जीएलएम कॉलेज में फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन

बनमनखी:   पूर्णिया विश्वविद्यालय अन्तर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता 2022-23 का उद्घाटन जीएलएम कॉलेज के क्रीड़ा मैदान मे किया गया। यह अन्तर महाविद्यालय प्रतियोगिता तीन से सात अगस्त तक आयोजित है। आज के उद्घाटन समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) अनंत प्रसाद गुप्ता, विश्वविद्यालय से आये क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. सी के मिश्रा, महाविद्यालय क्रीड़ाध्यक्ष डॉ. यू एन सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह आदि मौजूद रहे।

प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने अपने उद्बोधन में माननीय कुलपति महोदय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माननीय कुलपति महोदय शैक्षणिक के साथ ही खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं।

इनके निर्देशन में पूर्णिया विश्वविद्यालय निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। क्रीड़ा पदाधिकारी डॉ. सी के मिश्रा ने टूर्नामेंट के आयोजन एवं व्यवस्था पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए

महाविद्यालय परिवार की भूरी भूरी प्रशंसा की। महाविद्यालय क्रीड़ाध्यक्ष डॉ. यू एन सिंह ने अपने उद्बोधन में खेल के महत्व पर ज़ोर दिया। इसके पूर्व महाविद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान प्रस्तुत किया। मंच संचालन श्री. कौशल किशोर प्रसाद ने किया। प्रतियोगिता के प्रथम दिन फारबिसगंज कॉलेज और जीएलएम कॉलेज बनमनखी के बीच मैच खेला गया जिसमें जीएलएम कॉलेज बनमनखी ने पाँच-एक से फारबिसगंज कॉलेज को पराजित कर ज़ोरदार जीत हासिल किया।