प्रतिनिधि,बनमनखी (पूर्णियां):- पूर्णिया जिला स्थापना समारोह 14 फरवरी 2023 के अवसर पर जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी, प्राथमिक/ मध्य एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राएं प्रभात फेरी निकालेंगे, वही जिला स्थापना समारोह के अवसर पर जिला मुख्यालय में साइकिल रेस का आयोजन किया जाएगा यह साइकिल रेस बिजेंद्र पब्लिक स्कूल से प्रारंभ होकर कटिहार मोर पर समापन होगा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु जिला खेल पदाधिकारी के अध्यक्षता में जिले के प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षकों की एक महत्वपूर्ण बैठक खेल भवन के सभागार में आयोजित किया गया बैठक में जिला खेल पदाधिकारी द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए शारीरिक शिक्षकों को कार्य का भी आवंटन किया गया, जिला स्तरीय बैठक में मध्य विद्यालय गंगैली के शारीरिक शिक्षक सुशील कुमार आर्य, सुमरित उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक मुकेश कुमार सिंह भी शामिल हुए।