बनमनखी (पूर्णियां):- चार दिवसीय दक्ष एवं दो दिवसीय प्रमंडलीय स्तरीय तरंग कार्यक्रम समापन इस जिला स्तरीय दक्ष कार्यक्रम में बनमनखी अनुमंडल का बहुत ही उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा जिसके परिणाम स्वरूप तरंग कार्यक्रम में पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिले अररिया, किशनगंज, कटिहार, एवं पूर्णिया जिला शामिल हुए पूर्णिया जिले की ओर से बनमनखी प्रखंड के कोमल कुमारी ने 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानकीनगर हाट बनमनखी के छात्र राजू हेंब्रम 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान, वही राजीव बास्की द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य के लिए चयनित हुए, वही 300 मीटर दौर मैं उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानकीनगर हाट के छात्र अमन बास्की द्वितीय स्थान प्राप्त कर राज्य के लिए चयनित हुए,जिसे शारीरिक शिक्षक सह जिला संयोजक मंडल सदस्य बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई पूर्णिया सुशील कुमार आर्य ने सम्मानित किए तथा बच्चों के हौसले को बुलंद करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए, वही पूर्णिया प्रमंडल के फुटबॉल बालक की टीम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय जानकीनगर हाट के छात्र शिवलाल बास्की, चंदन उरांव का चयन प्रमंडल स्तरीय फुटबॉल टीम में हुआ, वही मध्य विद्यालय गंगैली की निधि कुमारी एवं रूचि कुमारी ने भी 100 मीटर बालिका दौर एवं 200 मीटर में तृतीय स्थान प्राप्त किया, उत्क्रमित उच्च विद्यालय की छात्रा का चयन कबड्डी टीम प्रमंडलीय स्तर में चयन किया गया ,जो राज्य स्तरीय होने वाले तरंग कार्यक्रम में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय टीम में अपना स्थान प्राप्त करेंगे ,प्रदर्शन के जिले से चयनित छात्र छात्राएं प्रमंडलीय के खेल में शामिल हुए अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य में अपना स्थान बनाया वही प्रमंडलीय स्तरीय बालक फुटबॉल की टीम में इसी विद्यालय के छात्र शिवलाल बास्की, एवं चंदन उरांव का चयन किया गया,