जिलाधिकारी,एसएसपी व सीडीओ ने जलेसर तहसील में सुनी जनसमस्याएं किया निस्तारण

जिलाधिकारी,एसएसपी व सीडीओ ने जलेसर तहसील में सुनी जनसमस्याएं किया निस्तारण

 

 

एटा:–जनपद एटा जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुसार गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के उपरांत जलेसर तहसील पहुँचकर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल, एसएसपी उदय शंकर सिंह, सीडीओ डॉ, अवधेश कुमार वाजपेयी ने जनसमस्याओं को सुना। डीएम ने जन समस्याएं सुनते हुए मौजूद समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन स्तर से लगातार जन शिकायतों के निस्तारण की मॉनिटरिंग की जा रही है, शिकायतों के निस्तारण के प्रति सभी अधिकारी संवेदनशील होकर कार्य करें।

 

 

 

 

डीएम ने निर्देश दिए सभी अधिकारी अपने अपने कार्यालय में समय से बैठकर जनता की समस्याओं को सुनें। पेंशन सहित अन्य प्रकरणों में फार्म भरवाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, शिकायतों के निस्तारण में खानापूर्ति कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें कि गांव में रहने वाले प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित किया जाए। तहसील जलेसर में फरियादियो द्वारा कुल 35 शिकायती पत्र प्रस्तुत किए गए, जिसमें से 5 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।तहसील एटा सदर में एसडीएम शिव कुमार, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में जनता की समस्याओं को सुना गया। इस दौरान 58 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 5 का निस्तारण किया गया। तहसील अलीगंज में एडीएम प्रशासन आलोक कुमार, एसडीएम मानवेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी राज कुमार सिंह, तहसीलदार राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना। इस दौरान फरियादियो द्वारा 36 शिकायत निस्तारण हेतु प्रस्तुत की गई, जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।
इस अवसर पर डॉ, अवधेश कुमार वाजपेयी, एसडीएम अलंकार अग्निहोत्री, तहसीलदार अजीत कुमार, पीडीडीआरडीए निर्मल द्विवेदी, डीआईओएस मिथलेश कुमार, बीएसए संजय सिंह, डीएओ एमपी सिंह, एआर कॉपरेटिव महावीर सिंह, डिप्टी आरएमओ नन्द किशोर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।