जाप सुप्रीमो की शीघ्र रिहा नही किया गया तो होगा राज्यव्यापी आंदोलन:करण.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-बुधवार को प्रखंड के जियनगंज चौक पर पूर्णिया कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष करण यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया.इस बाबत जानकारी देते हुए करण यादव ने बताया हम लोग जाप सुप्रीमो पप्पू यादव के गिरफ्तारी के विरोध में पुतला दहन किया हूँ.उन्होंने कहा जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की गिरफ्तारी लोकतंत्र की हत्या है. इससे साबित होता है बिहार में तानाशाह रवैया से सरकार चलाया जा रहा है.बिहार सरकार के खिलाफ नाकामी को उजागर करना एवं आम लोगों की सेवा करना यदि अपराध है तो यह गलती जाप के एक एक सिपाही करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की हर एक समस्या में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव जी मुख्य रूप से कार्य करते रहे हैं.चाहे बाढ़ हो या करोना महामारी की समस्या, हर समस्या में पप्पू यादव जनता के साथ खड़े रहते हैं.छात्र नेता विनय यादव ने कहा कि बिहार सरकार ने जाप सुप्रीमो को जेल भेज कर अपराधियों जैसे बर्ताव किया गया है.जिसकी जितनी निंदा की जाय कम होगा.उपस्थित युवाओं ने एक स्वर में कहा कि जल्द से जल्द पप्पू यादव की रिहाई बिहार सरकार नही करती है तो युवा शक्ति के कार्यकर्ता राज्यव्यापी आंदोलन के बाध्य होंगे.मौके पर आशीष यादव, राणा यादव, विपिन कुमार, मनोहर यादव, रिंकू सिंह,गौरव कुमार आदि मौजूद थे.