बनमनखी(पूर्णिया):-मोहनियां चकला के जिस युवक को पिछले दो माह से बनमनखी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी आखिरकार वह जनकीनगर पुलिस के हत्थे चढ़ हीं गया.जानकीनगर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम देशी कट्टा और जिंदा कारतूस के साथ जिस युवक को दबोचा उसे बनमनखी पुलिस भी तलास रही थी.
उसके गिरफ्तारी से बनमनखी पुलिस ने भी राहत की सांस लिया है.इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी हुलास कुमार ने जानकीनगर थानाध्यक्ष कक्ष में मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक अपराधी जानकीनगर रेलवे स्टेशन के पीछे से जाने वाला है.
गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर सह जानकीनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन कर कार्यवाही का निर्देश दिया गया.टीम में शामिल पुलिस सादे लिबास में चारों तरफ से घेराबंदी कर एक युवक को देशी कट्टा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार युवक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र के मोहनियां चकला निवासी सुबोध साह के पुत्र दिलखुश कुमार के रूप में किया गया.
गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर पुलिस इंस्पेक्टर सह जानकीनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश सहित अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार छापेमारी किया जा रहा है.उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार युवक के विरुद्ध बनमनखी थाना में कांड संख्या – 473/23 दिनांक – 2/11/2023 धारा- 147,341,323,324,307,354 बी.506,504 आईपीसी दर्ज है.जानकीनगर थाना पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से एक बड़ी सफलता अर्जित किया है.