बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल के जानकीनगर थाना में शनिवार को सप्ताहिक जनता दरवार का आयोजन किया गया.जिसमें कई जटिल वादों का निष्पादन किया गया.जानकारी देते हुए अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि जानकीनगर थाना में आयोजित जनता दरवार में क्षेत्र के 4 जटिल मामलों का निष्पादन किया गया है.जिसको लेकर पिछले कई वर्षों से दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल बना हुआ था.समस्या के निराकरण के बाद दोनों पक्ष गले मिलकर भविष्य में न लड़ने की कसमें खाया और अपना अपना घर चला गया.सीओ श्री विश्वास ने बताया कि जानकीनगर में आयोजित जनता दरवार में यूं तो आठ मामला काफी समय से लंबित चले आ रहा था. जिसमे 4 वादों का समाधान थाना अध्यक्ष जानकीनगर व राजस्व कर्मचारी के सूझबूझ से समाधान कर दिया गया.शेष बचे 4 लंबित वादों का भी समाधान संभवतः अगले सप्ताह आयोजित जनता दरवार में कर दिया जाएगा.अंचलाधिकारी अर्जुन कुमार विश्वास ने बताया कि भूमि संबंधी समस्याओं को लेकर प्रत्येक शनिवार को बनमनखी,सरसी एवं जानकीनगर थाना में जनता दरवार का आयोजन किया जाता है.जहां दस्तावेज के साथ दोनों पक्षों की बात को सूक्ष्मता पूर्वक सुन समझकर और स्थल जांच कर स्थायी निबटारा कर दिया जाता है.