सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णिया):-नगर पंचायत जानकीनगर के ठाकुर उच्च विद्यालय खूंट क्रीड़ा मैदान में शनिवार को सात दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन जानकीनगर और अररिया के बीच मैच खेला गया. अररिया ने टास जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया.जवाब में जानकीनगर ने 20 ओंवर में 272 रन बनाये.रानू सिंह ने 66 बोल में 139 रन बनाया.जिसमें 17 छक्का,चार चौक्का एवं तीन विकेट लिया.रानू सिंह के आलावा सौरभ सिंह ने 22 बोल में 72 रन बनाया.जबाव में अररिया की टीम ने 7 विकेट खोकर 201 रन बनाया.जानकीनगर की टीम ने अररिया टीम को 62 रन से हराया.जानकीनगर टीम मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया.मैन आफ द मैच मुख्य अतिथि कुणाल किसोर ने रानू सिंह को प्रदान किया.तिसरा लिंग मुकाबला थाना रूपौली बनाम खूंट के बीच खेला जाएगा.मैच में अहम भूमिका कोमनटेटर के रूप अमीर खान एवं मनीष मिलन ने किया.एम्पाईर के रूप में गौतम गिरधारी एवं मुन्ना मोबाईल ने किया.
इस मौके पर कुंदन यादव, रविन्द्र सिंह, अनिल मंडल, सुबोध साह,बद्री यादव,मानस मुखर्जी, किसोर दास,बिमल दास, विकास सुराणा,निलेश कुमार सहित सैकड़ों दर्शक खिलाड़ियों हौसला अफजाई के लिए मौजूद थे.