जानकीनगर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
प्रतिनिधि,जानकीनगर:-जानकीनर थाना क्षेत्र में आन बान शान के साथ राष्ट्रीय त्योहार 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं में राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी.इस अवसर पर जानकीनगर थाना में थाना अध्यक्ष सुनिल कुमार,ठाकुर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक नागेंद्र कुमार यादव,उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर तिलक में शिक्षा समिति के अध्यक्ष हिना परवीन,जानकीनगर सेवा यूथ फाउंडेशन कार्यालय में राजकुमार झा,रामनगर फरसाहि पंचायत भवन में मुखिया वीरेंद्र प्रसाद यादव,जोखन उच्च विद्यालय बेलतरी में प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार, प्रावि बुढ़िया रईस टोला में प्रभारी प्रधानाध्यक परमानंद कुमार,मवि चकमका में प्रधानाध्यक दुर्गानंद चौधरी, मध्य विधालय बेलतरी में प्रधानाध्यापक जटाशंकर चौधरी,मवि जानकीनगर हाट में एचएम सुशीला कुमारी,मवि शिलानाथ रुपौली में एचएम अशोक कुमार,मवि मिरचाईबाड़ी में एचएम सची कुमारी,प्रावि रुपौली गौठ में एचएम ललित कुमार पासवान,प्रावि गुलाब टोल रुपौली में एचएम लता कुमारी के द्वारा झंडा तोलन किया गया.इस अवसर पर विभिन्न सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान में देश भक्ति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.