बनमनखी(पूर्णियां):-जानकीनगर के चकमका बाज़ार में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या द्वारा पूजित अक्षत कलश शोभायात्रा निकाली गयी.108 कलश, भगवा ध्वज एवं बैंड बाजा के साथ हजारों की संख्या में महिलाएं, पुरूष, युवक, युवतियां एवं बच्चों के द्वारा एक ही नारा एक ही नाम जय श्रीराम – जय श्रीराम के नारे से चकमका बाज़ार गूंज उठा।
यह शोभायात्रा करीब 5 किमी भ्रमण किया.इस दौरान जानकीनगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था रहा। समापन के बाद खिचड़ी महाप्रसाद का वितरण किया गया.
मौके पर अक्षत कलश शोभायात्रा चकमका बाज़ार के संयोजक रंजन साह ने कहा कि 500 वर्षों के त्याग एवं बलिदान के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम अपने जन्मभूमि मंदिर अयोध्या का 22 जनवरी को उद्घाटन है, यह हम सभी सनातनियों के लिए अपार हर्ष एवं गौरव की बात है.हम सनातनी इस अवसर पर घरों और मंदिरों की सफाई कर द्वीप प्रज्वलित करेंगे और मिठाईयां चढ़ायेंगे. क्योंकि यह हमारे लिए दिवाली से कम नही है. सभी सनातनियों को अपने गांव, घर एवं मंदिरों में ऐसा करना चाहिए.
इस मौके पर आरएसएस के खंड कार्यवाहक अमित कुमार, यशोधर्मा, सह संयोजक रघुनन्दन पासवान, राजा भारती, पप्पू साह, शशि साह, छट्ठू मंडल, राजेश साह, अनिल दास, अनिल सिंह, सिकन्दर मंडल, मिथुन साह, पंकज मंडल, अमरनाथ चौधरी, मनोज अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, मनोज साह, जयप्रकाश स्वर्णकार, आनंद कुमार, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, भाजपा जानकीनगर मंडल अध्यक्ष राजेश रंजन, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित कुमार, विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक अभिषेक आनंद सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे.