*जनकल्याण संस्था के सदस्यों ने स्टेट बैंक कर्मी को गुलाब व मिटाई देकर सेलिब्रेट किया नव वर्ष.*

सुनील सम्राट,बनमनखी(पूर्णियां):-बुजुर्ग की संस्था जनकल्याण के सदस्यों ने इस वर्ष अलग अंदाज में नव वर्ष सेलिब्रेट किया.सोमवार को संस्था के अध्यक्ष नागेश्वर साह,सचिव चन्देश्वरी मंडल,रामचन्द्र चौधरी, यमुना प्रसाद,सदानंद साह,देवानंद साह,घनश्याम रजक के नेतृत्व अन्य सदस्य बनमनखी स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुच गए तथा बैंक कर्मी में उप शाखा प्रबंधक अनिल कुमार मंडल,राहुल कुमार,रवि आनंद, अजय कुमार,सिद्धांत कुमार,मनोज कुमार झा,जबलु कुमार रजक,मनोज पंडित, दुर्गानंद यादव को गुलाब का फूल सप्रेम भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.

 

मौके पर संस्था के सदस्यों ने बैंक कर्मी को मिठाई खिलाया.अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य सेवानिवृत्त हैं. हर माह हम लोग को पेंसन उठाव के लिए बैंक आते हैं.हम सभी बुजुर्ग को बैंक के सभी कर्मी हर माह न केवल सम्मान व सत्कार करते देते हैं.बल्कि बिना बिलंब हमलोगों का कार्य कर देते हैं.ऐसे मैं हम सभी बुजुर्ग का भी फर्ज बनता है इनको सम्मान दे.इस अवसर पर अध्यक्ष नागेश्वर साह,सचिव चन्देश्वरी मंडल,रामचंद्र चौधरी आदि व्यक्ति मौजूद थे.

businessCMO BiharDM Purneahealthprashant-kishorRJD BIHARSampurn Bharat Newssdm banmankhiSketingsurfingtechnology