जनकल्याण संस्था के सदस्यों ने बैंक कर्मी के साथ सेलिब्रेट किया नव वर्ष.
प्रतिनिधि,बनमनखी:-सेवानिवृत्त बुजुर्ग की संस्था जनकल्याण के सदस्यों ने इस वर्ष अलग अंदाज में नव वर्ष सेलिब्रेट किया.शनिवार को संस्था के अध्यक्ष नागेश्वर साह,सचिव चन्देश्वरी मंडल के नेतृत्व अन्य सदस्य बनमनखी स्थित भारतीय स्टेट बैंक पहुच गए तथा बैंक कर्मी को गुलाब का फूल सप्रेम भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी.मौके पर संस्था के सदस्यों ने बैंक कर्मी को मिठाई खिलाया.अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि संस्था के सभी सदस्य सेवानिवृत्त हैं.
हर माह हम लोग को पेंसन उठाव के लिए बैंक आते हैं.हम सभी बुजुर्ग को बैंक के सभी कर्मी हर माह न केवल सम्मान व सत्कार करते देते हैं.बल्कि बिना बिलंब हमलोगों का कार्य कर देते हैं.
ऐसे मैं हम सभी बुजुर्ग का भी फर्ज बनता है इनको सम्मान दे.इस अवसर पर अध्यक्ष नागेश्वर साह,सचिव चन्देश्वरी मंडल,रामचंद्र चौधरी, अशोक कुमार पोद्दार,रामभवन साह,सदानंद साह,महेंद्र मिस्त्री, देवनन्दन साह,घनश्याम रजक आदि व्यक्ति मौजूद थे.