बनमनखी(पुर्णिया):- बनमनखी अनुमंडल अंतर्गत सरसी के लाल का दिलचस्प कहानी अमित बाबू को टू इडियट के बैनर तले मिशन लैला फिल्म का निर्माण किया जा रहा है जिसके निर्देशक अनूप थापा है वह निर्माता शिव यादव है इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के मड एरिया में किया जा रहा है जिसमें बतौर कलाकार अहम भूमिका निभाने वाले राजपाल यादव , रश्मि देसाई, प्रदीप कावड़ा, पॉपुलर यूट्यूब पर भाविन, भाभी जी घर पर है फेम अतुल श्रीवास्तव , मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल इत्यादि तमाम कलाकारों से लोटपोट है यह फिल्म यह फिल्म सीरियस तो है ही साथ ही कॉमेडी का झंकार भी आपको इसमें देखने को मिलेगा और इसी कड़ी में बिहार पूर्णिया के यूट्यूब पर अमित बाबू को देखने का अवसर भी आपको प्राप्त होगा आपको बता दें अमित बाबू बिहार के पूर्णिया जिले के सरसी गांव से हैं। और लगभग महज 3 सालों से यूट्यूब में छोटे-मोटे वीडियो बनाकर अपने हुनर को लोगों तक पहुंचाने का काम बखूबी रूप से कर रहे हैं इन्हीं काम के जरिए उन्हें यूट्यूब से पहचान मिली प्रैंकस्टर अमित चैनल पर उनके 372000 सब्सक्राइबर है और ब्रेकअप ब्वॉय चैनल पर 132000 स्क्राइबर है इसी फेम को देखते हुए टू इडियट्स फिल्म्स ने अमित बाबू को अपने फिल्म में राजपाल यादव के साथ एक टपोरी का कैरेक्टर ऑफर कर दिया और फिर क्या था अमित बाबू ने ना आव देखा ना ताव और अपने फेवरेट कॉमेडियन राजपाल यादव के साथ अभिनय करने का सुनहरा अवसर देखते हुए तुरंत हामी भर दी बातचीत के दौरान अमित बाबू ने बताया कि वह भविष्य में बतौर कॉमेडियन ही अपनी पहचान बनाना चाहते हैं. और कॉमेडी कर कर लोगों के दिल में जगह क्योंकि वह कहते हैं कि दूसरों को खुशी देने से बढ़कर इस दुनिया में दूसरी कोई चीज नहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि अमित बाबू अपने किरदार के साथ कितना जस्टिफिकेशन कर पाए हैं इसके लिए हमें इंतजार करना पड़ेगा फिल्म मिशन लैला का इस अवसर पर समाजिक कार्यकर्ता वह छात्र नेता विशाल कुमार सिंह ने कहा कि यह हम सभी के बहुत ही गर्व की बात है।एक छोटे से गांव से निकलकर मुंबई तक सफर यह हमसभी बनमनखी अनुमंडल वासियों के लिए गर्व की बात है।