छात्र लोजपा रा. ने मुख्यमंत्री नितीश कुमार का फुका पुतला । कहा बीपीएससी परीक्षा प्रश्नपत्र आउट का सीबीआई करें जांच ।
बिहार में शिक्षक बहाली का यही हाल है
बिहार दरोगा क्यों नहीं छात्रों को नंबर बताती सरकार
सरकार स्थिति स्पस्ट करें , अब नहीं तो कभी नहीं ।
छात्र लोजपा रामविलास की मांग है ।
बिहार लोक सेवा आयोग 2022 परीक्षा पेपर लिक की समुचित सीबीआई जांच हो ।
दोसी को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर जल्द से जल्द सजा दिलबाई जाये ।
फिर जो परीक्षा हो एक तय दुरी तय करे सरकार ।
2013 अन्तर स्नातक परीक्षा में केश की क्या स्थिति है स्पष्ट करें सरकार ।
बिहार में प्रतियोगिता परीक्षा के केलेंडर जारी करे सरकार ।
2020 विधानसभा चुनावी घोषणा पत्र को फिर से अध्ययन करे सरकार ।
छात्रों के साथ सौतेला व्यवहार बंद करे सरकार ।छात्रों से माफी मांगे सरकार । bssc graduate level का एक और तुगलकी फरमान फार्म भरने का अंतिम तारीक 15.5.2022 है और फार्म भरते समय ews , निवास , character certificate , अपलोड मांगा जा रहा है बिहार सरकार के वेवसाईट www.serviceonline.bihar .Gov .In काम नहीं कर रहा है । छात्र प्रखंड का चक्कर लगाते लगाते परेशान है । फार्म भरने की तारीख बढाये सरकार ।
बिहार के जितने भी चयन आयोग हैं सभी में पारदर्शिता का आभाव है वे छात्र हित में नहीं सरकार हित में काम कर रहे हैं ।
Bpsc की परीक्षाओं में छात्रों को कितनी कठिनाइयां हुई बिहार के छात्रों को एक कोना से दुसरे कोने तक दौडाया गया लगा सभी छात्रों को रोड पर निकाल दिया गया , फिर भी बहुत से छात्र उपस्थित नहीं हो पाये लगा कि बिहार सरकार छात्रों को बिहार भ्रमण पर निकाल दिया है ।और फिर उसके बाद प्रश्न पत्र आउट कबतक छात्रों के साथ खिलबाड़ करेगी सरकार ।
छात्र लोजपा कतई नहीं मानेगी ये चेतावनी नहीं छात्र लोजपा का रण है ।
छात्र लोजपा रा. के बिहार प्रदेश महासचिव आनंद ठाकुर ने कहा कि मांगे नहीं मानने पर और छात्र हित में छात्र लोजपा रा. दृढसंकल्पित है और जरुरत पडने पर सडक से सदन तक लडाई के लिये तैयार है ।
लोजपा नेता प्रवीण पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार छात्र विरोधी हैं ।बार बार छात्रों के जीवन से खिलबाड़ करने का काम करते हैं उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए ।
इस मौके पर लोजपा रा. के जिलाध्यक्ष सौरभ झा , युवा नेता प्रशांत झा , प्रवीण पासवान , अंकित राज , सुरज पासवान ,शुभम यादव , विनीत सम्राट , राजा चौबे , रोहन पासवान , आशीष झा ,मुरारी झा , अमन पाठक , सहित सेकडो लोजपा नेता उपस्थित थे ।