*छठ पूजा के बाद नदी में स्नान करने गए युवक की डूबने से दर्दनाक मौत.*
दिवाकर,सरसी(पूर्णिया):-सरसी थाना क्षेत्र के चम्पावती कोसी नदी में अर्ध देने के बाद स्नान करने के दौरान एक युवक की डुबने से मौत हो गई.मिली जानकारी के अनुसार चम्पावती कोसी नदी में छठ पूजा के बाद एक युवक स्नान करने नदी में उतरा और गहरे पानी मे चला गया.नदी के समीप से गुजर रहे किसान की नजर डुबते हुए युवक पड़ा तथा इसके बाद इसकी जानकारी गांव में दिया की कोई युवक नदी डुब रहा है.आसपास के ग्रामीण नदी के किनारे पहुंच गया तथा डूबे हुए युवक को खोजने लगा. लेकिन कोई पता नहीं चल पा रहा था. जिसके बाद गोताखोर के मदद से युवक को बाहर निकाला.लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. काफी पानी पि लेने से युवक की मृत्यु हो गई थी. मृतक युवक की पहचान गजेंद्र यादव 25 मुगलिया पुरंदाहा पंचायत के दुर्गा स्थान निवासी के रूप में हुई.वही घटना के बाद सरसी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया. वही मृतक गजेंद्र यादव शादी-शुदा था. वह छठ पूजा के दौरान अपने ननिहाल चम्पावती पंचायत निवासी नारायण यादव के यहा आया था. मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. तथा मुगलिया पुरन्दाहा पंचायत के दुर्गापुर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.