बनमनखी (पूर्णियां):- मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनमनखी प्रखंड क्षेत्र के चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड नं 15 धीमा टोला होते हुए सहुरिया सुभाय मिलिक पंचायत के वार्ड नं 4 को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही हैं। बैगर अधिकारी एव कनिकय अभियंता के देखरेख में संवेदक के द्वारा पी सी सी ढलाई प्राक्कालन के विरुद्ध सामग्री देकर आनन-फानन में निर्माण कार्य पूरा कर लिया हैं। अब बचे हुए सड़क पर पिचिंग कार्य होना है लेकिन पुनः फिर से संवेदक बिना विभागीय अधिकारी की देखरेख में सड़क का चौड़ीकरण कम कर रहा हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश बना हुआ हैं। ग्रामीण मंगल यादव यादव, ई० नीरज, कृष्ण कुमार, अनमोल यादव, गौपाल यादव, शंभू वर्मा ने बताया कि पूर्व में भी पुलिया निर्माण कार्य एवं पी सी सी ढलाई प्राक्कालन में देशी बालू व नियमानुकूल बिना सीमेंट व गिट्टी के ढलाई के कार्य गुणवत्ता के विरोध कार्य हुआ। अब बचे सड़क किनारे मिट्टी के जगह अब बोरा में भरकर डाल रहा है जो गलत हैं। पूर्व में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के द्वारा अतिक्रमण को लेकर अंचलाधिकारी बनमनखी को आवेदन दिया गया था। लेकिन अभी तक अतिक्रमण मुक्त नहीं करवाया गया। जिससे कारण सड़क निर्माण कार्य में भाड़ी अनियमिता हो रहा है। उक्त ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने की निर्धारित तिथि के बावजूद अभी तक कार्य पूरा नहीं किया गया है। मौके पर चांदपुर भंगहा पैक्स अध्यक्ष आलोक कु० अकेला, समिति प्रतिनिधि ललटु यादव, विक्रम राज, अभिमन्यु यादव, सुभाष यादव, बबलु यादव, रत्नेश यादव, कुन्दन कुमार, नितीश कुमार,रिजेन यादव सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।