बनमनखी(पूर्णियां):-बनमनखी अनुमंडल कार्यालय कक्ष में सोमवार को एक संक्षिप्त कार्यक्रम आयोजित कर चकमका वार्ड संख्या 07 में बीते वर्ष पानी में डूबने से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को आपदा राहत प्रदान की गई। इस दौरान मृतक सुरेश दास के आश्रित पुत्र ओमप्रकाश दास को आपदा राहत कोष से चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि का चेक विधायक कृष्ण कुमार ऋषि एवं एसडीएम प्रमोद कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया गया।
इस अवसर पर विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आपदा की स्थिति में पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है, ताकि कठिन समय में उन्हें कुछ राहत मिल सके। उन्होंने बताया कि आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत नियमानुसार यह सहायता राशि संबंधित विभाग द्वारा स्वीकृत की गई है। कार्यक्रम के दौरान संबंधित कार्यालय कर्मी एवं लाभुक के परिजन भी उपस्थित रहे।