घायल युवक ने तोड़ा दम,परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया मारपीट का आरोप.

युवक ने तोड़ा दम,परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया मारपीट का आरोप.

पुर्णिया(एसबीएनएन):-बनमनखी अनुमंडल के सरसी थाना क्षेत्र के बहोरा में एक युवक की शुक्रवार की सुबह गंभीर रूप से घायल अवस्था में मृत्यु हो गयी। मृत व्यक्ति रूपेश यादव (26 वर्ष) पिता रामानंद यादव बहोरा पंचायत के वार्ड न 9 का निवासी है। स्थानीय लोगों ने बताया की शुक्रवार सुबह जब कुछ ग्रामीण एवं मृतक के परिजन टहलने निकले तो देखा कि घर से कुछ दूरी पर कलभर्ट के समीप रूपेश गंभीर रुप से अचेत पड़ा था। सभी ने मिलकर उसके घर लाया। जहां कुछ ही क्षणों में उसकी मृत्यु हो गयी।

बताया जाता है कि मृतक अपनी पत्नी को लाने अररिया जिला के गैयारी गांव अपने ससुराल गया था जहां रक्षाबंधन के दिन उसके साथ उसकी पत्नी गयी थी। परिजनों ने बताया कि मृत युवक का अपने ससुराल वालो के साथ अच्छा सम्बन्ध नहीं था और कई बार उसके साथ वहां मार पीट भी की गयी थी। मृत युवक के पिता ने बताया कि इस बार भी उनके बेटे के साथ उनके ससुराल में मारपीट की गयी। क्योंकि मृत युवक के ससुर द्वारा सोमवार की संध्या उन्हें फोन कर बताया गया कि आप अपने बेटे की लाश ले जाये। लेकिन अपने बेटे के साथ कई बार उनके ससुराल में हुई लड़ाई झगड़े के कारण उन्होंने इन बातों को गंभीरता से नहीं लिया। जिसके बाद ससुराल वाले उनके बेटे को गंभीर रूप से घायल करके अचेत अवस्था में घर नजदीक छोड़कर फरार हो गये। जिनकी मृत्यु कुछ ही क्षणों में हो गयी। इधर परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर इसकी सूचना स्थानीय सरसी थाना को दी मौके पर थाना की पुलिस ने पहुंचकर लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में सरसी थाना अध्यक्ष मनीष कुमार झा ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन दिया गया है सरसी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

BiharCrimeIndianews