प्रतिनिधि,बनमनखी(पूर्णियां):-इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की जून 2023 की सत्रांत परीक्षा के संबंध में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र सहरसा के क्षेत्रीय निर्देशक डॉ मिर्जा नेहाल ए.बेग के अनुसार उक्त सत्रांत परीक्षा 1 जून से 6 जुलाई-2023 तक होगी। बताया जा रहा है कि जीएलएम कॉलेज बनमनखी के प्रधानाचार्य प्रोफेसर (डॉ)अनंत प्रसाद गुप्ता के सतत प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्रीय निर्देशक डॉ मिर्जा निहाल ए.बेग ने पहली बार गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी (केंद्र कोड -86000) को इग्नू का परीक्षा केंद्र बनाया है। इसके लिए प्रधानाचार्य प्रो. गुप्ता ने क्षेत्रीय निर्देशक के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि,सब कुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द गोरे लाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी में स्टडी सेंटर का भी शुभारंभ होगा.
इस सिलसिले में बनमनखी के जीएलएम कॉलेज पहुचे डॉ मिर्जा निहाल ए.बेग ने बताया कि इग्नू में कहीं भी किसी भी अध्ययन केंद्र पर अध्यनरत विद्यार्थी अब गोरेलाल मेहता महाविद्यालय, बनमनखी परीक्षा केंद्र संख्या 86000 का चयन कर गोरेलाल मेहता महाविद्यालय बनमनखी में परीक्षा दे सकते है। बताया गया कि बनमनखी एवं दूरस्थ ग्रामीण शहरी एवं नगरीय क्षेत्र के तमाम युवा वर्ग जो उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक हैं, उनका सपना साकार रूप लेने लगा है। इस सम्बंध में प्रो गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया की गोरेलाल मेहता छात्रों के हित में नित नए उपलब्धि की ओर अग्रसर है। जी.एल.एम. कॉलेज, बनमनखी लगातार उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने एवं युवाओं के सपनों को साकार करने की दिशा में सार्थक कदम उठा रहा है।